बेमेतरा: बेमेतरा से दुर्ग मार्ग पर हादसा होना आम बात हो गयी है. शहर से लगे ग्राम हथमुडी और कंतेली के बीच सड़क दुर्घटना हुई है. दुर्घटना में टमाटर से भरे पिकअप को अज्ञात ट्रक ने पिछे से ठोकर मार दी, जिसकी वजह से पिकअप के परखच्चे उड़ गए हैं.
बेमेतराः ट्रक की टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे, टला बड़ा हादसा - बेमेतरा सड़क दुर्घटना
बेमेतरा के ग्राम हथमुडी और कंतेली के बीच ट्रक ने टमाटर से भरे पिकअप को टक्कर मार दी है.
बेमेतरा सड़क हादसा
बता दें कि देवरबीजा निवासी जनक देवांगन टमाटर से भरी गाड़ी को बिलासपुर ले जा रहा था. इस दौरान हथमुडी और कंतेली के बीच टायर पंचर हो गया, जिसे बनवाने के लिए ड्राइवर टायर खोलकर चला गया. इस दौरान अज्ञात ट्रक ने पिकअप को पीछे से ठोकर मारी दी.
Last Updated : Feb 13, 2020, 4:22 PM IST