छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे पुलिया पर पलटा ट्रक, भिलाई से मुंगेली ले जा रहा था सामान - crime news bemetra

ड्राइवर के सिर पर 15 टांके आए हैं और पैर में भी चोट है.

सड़क हादसा.

By

Published : Jun 23, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 7:44 PM IST

बेमेतरा: जिले की सड़कों पर अंधाधुन दौड़ रही तेज रफ्तार गाड़ियों पर प्रशासन लगाम कसने में असमर्थ है. आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं. बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया. गनिमत रही किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई है.

न्यूज स्टोरी.

मामला नवागढ़ इलाके के चारभाठा का है. यहां बेमेतरा नवागढ़ मार्ग पर भिलाई से सीमेंट लेकर मुंगेली जा रहा 14 चक्कों वाला ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया में पलट गया. बताया जा रहा है कि ट्रक में लोड ज्यादा होने से ड्राइवर तरीके से ट्रक को मोड़ नहीं पाया और ये हादसा हो गया.

ड्राइवर के सिर पर 15 टांके आए हैं और पैर में भी चोट है. गाड़ी मध्यप्रदेश की है, जो छत्तीसगढ़ में सीमेंट परिवहन का काम कर रही है. चारभाठा का ये अंधा मोड़ बीते 50 सालों से राहगीरों की जान का दुश्मन बना हुआ है. लेकिन, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है.

Last Updated : Jun 23, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details