बेमेतरा: त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस आज नवागढ़ आएंगे. यहां वे श्री सिद्ध समी गणेश मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. राज्यपाल रमेश बैस के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के मद्देनजर नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस आज आएंगे नवागढ़, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल - त्रिपुरा राज्यपाल रमेश बैस
नवागढ़ के सिद्ध समी गणेश मंदिर में आज दुर्गा विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह रखा गया है. इस कार्यक्रम में त्रिपुरा राज्यपाल रमेश बैस भी शामिल होंगे.
नवागढ़ के सिद्ध समी गणेश मंदिर में आज दुर्गा विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह रखा गया है. कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद की ओर से सामाजिक समरसता हवन 1.00 बजे रखा गया है. वहीं प्रसादी भंडारा की भी व्यवस्था की गई है.
चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11:00 बजे राज्यपाल रमेश बैस नवागढ़ पहुचेंगे. यहां वे औषधि स्नान, अधिवास मंदिर शिखर कलश स्थापना और दुर्गा विग्रह स्थापना में शामिल होंगे. राज्यपाल के आगमन से पहले नगर के चाक-चौराहों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. वहीं जिला पुलिस के जवान नगर के चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं.