छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि - जवानों को श्रद्धांजलि

बीजापुर में शहीद हुए जवानों को बेमेतरा में भी श्रद्धांजलि दी गई. अलग-अलग चौक चौराहों पर लोगों ने शहीद जवानों को याद किया.

tributes-paid-to-martyard-soldiers-in-bemetara
नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 5, 2021, 8:26 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 10:41 AM IST

बेमेतरा:बीजापुर में शनिवार को पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. करीब 4 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी मुंहतोड़ जवाब मिला. इस दुःखद समाचार के बाद बेमेतरा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों में शहीदों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई. जवानों के शहादत को नमन किया गया.

शिवगंगा आश्रम में जवानों को श्रद्धांजलि

जय स्तंभ चौक में भाजपाईयों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

बेमेतरा के जयस्तम्भ चौक में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और मौन धारण किया. भाजपा नेता विकास घरडे, निखिल साहू, निशा चौबे सहित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे. सेवानिवृत्त फौजियों के लक्ष्य ग्रुप के सदस्यों ने भी विभिन्न स्थानों में शहीदों की शहादत को नमन किया. दीप प्रज्वलित कर शहीदों के सम्मान में मौन धारण किया गया. लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग भी सरकार से की.

कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि

बीजापुर नक्सली मुठभेड़: 22 जवान शहीद और 31 घायल, 1 जवान लापता

लक्षेश्वर धाम में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

जिले के शिवगंगा आश्रम सपाद लक्षेश्वरधाम ग्राम सलधा में शहीद जवानों को श्रध्दांजलि सभा आयोजित कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजिल दी गई. इस अवसर पर ब्रम्हचारी ज्योतिर्मयनंद ,लेखमणी पाण्डेय, किशोर शर्मा, अजय मिश्रा, हिरा साहू के साथ आश्रम के छात्र भी मौजूद रहे. नवागढ़ बेरला थानखम्हरिया साजा में भाजपा युवा मोर्चा और अन्य सामाजिक संगठनों के युवाओं ने भी जवानों को याद किया.

शहीदों को किया याद
Last Updated : Apr 5, 2021, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details