बेमेतरा:बीजापुर में शनिवार को पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. करीब 4 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी मुंहतोड़ जवाब मिला. इस दुःखद समाचार के बाद बेमेतरा जिले के विभिन्न चौक-चौराहों में शहीदों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई. जवानों के शहादत को नमन किया गया.
जय स्तंभ चौक में भाजपाईयों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
बेमेतरा के जयस्तम्भ चौक में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और मौन धारण किया. भाजपा नेता विकास घरडे, निखिल साहू, निशा चौबे सहित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे. सेवानिवृत्त फौजियों के लक्ष्य ग्रुप के सदस्यों ने भी विभिन्न स्थानों में शहीदों की शहादत को नमन किया. दीप प्रज्वलित कर शहीदों के सम्मान में मौन धारण किया गया. लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग भी सरकार से की.