बेमेतरा: जिले में 1 दिसंबर से 113 खरीदी केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी जा रही है. सोमवार तक 1 लाख 90 हजार क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है. वहीं खरीदी के 20 दिनों बाद भी बारदाना संकट से छुटकारा नहीं मिल पाया है. जूट बोरा की कमी से जिले के सेवा सहकारी समितियों में धान खरीदी प्रभावित हो रही है.अब तक धान का परिवहन शुरू नहीं हो पाया है.
धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की कमी धान खरीदी में बारदाना और परिवहन बनी समस्या
बारदाना संकट के कारण धान बेचने आये किसान परेशान नजर आ रहे हैं. परिवहन सेवा शुरू नहीं होने के कारण खरीदी केंद्रों में अब 20 दिनों के खरीदी का धान इकट्ठा हो चुका है. जिससे जगह की कमी हो रही है. बीते सालों में भी धान खरीदी के दौरान ऐसा देखा गया है कि धीमी उठाव की वजह से धान खरीदी बाधित हुई है, लेकिन जिम्मेदार इससे सीख लेते नजर नहीं आ रहे हैं.
पढ़ें: केशकाल: मिलर्स नहीं कर रहे धान का उठाव, उपार्जन केंद्रों में धान का स्टॉक बढ़ा
मिलर और ट्रांसपोर्टर्स में तालमेल की कमी
धान के उठाव में मिलरों और ट्रांसपोर्टर के बीच तालमेल की कमी के कारण परिवहन सेवा शुरू नहीं हो पाई है.अधिकारियों के सुस्त रवैए के कारण अब तक धान का उठाव शुरू नहीं हो पाया है.
जल्द शुरू होगा परिवहन: डीएमओ
इस संबंध में सहकारिता विभाग के विपणन अधिकारी (डीएमओ) एलडी चंद्राकर ने बताया कि बेमेतरा जिला में अब तक 1लाख 90 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है. बारदाना संकट की वजह से धान खरीदी जहां बंद पड़ी है, वहां पर बारदाना की पूर्ति की जा रही है और तत्काल धान खरीदी पुनः शुरू की जा रही है. उन्होंने परिवहन नहीं होने के सवाल के जवाब में कहा कि डीओ कट गया है और जल्द परिवहन सेवा शुरू कर दी जाएगी.