छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा:अवैध शराब फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद जिला पुलिस विभाग में तबादले

बेमेतरा में अवैध शराब फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद जिला पुलिस विभाग में ट्रांसफर का दौर चल रहा है.

transfer-to-district-police-department-after-busting-of-illegal-liquor-factory-in-bemetra
बेमेतरा पुलिस

By

Published : Jan 24, 2021, 1:58 PM IST

बेमेतरा: जिले में नकली शराब फैक्ट्री और पुलिस विभाग में काफी गहरा कनेक्शन देखने को मिल रहा है.हाल ही में राजधानी रायपुर की आबकारी टीम ने बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के जेवरा गांव के हरियाणवी किसान के फार्म हाउस में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था. जिसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग में एक के बाद एक कारर्वाई की जा रही हैं.

बेमेतरा पुलिस

नवागढ़ टीआई और आबकारी निरीक्षक के निलंबन के बाद एसपी ने विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक और सहायक निरीक्षकों में फेरबदल किया हैं.

एसपी ने फेरबदल का जारी किया आदेश

दरअसल गुरुवार रात करीब 2 बजे बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के हाफ नदी के तट पर जेवरा एन के फार्म हाउस में अवैध शराब का जखीरा पकड़ाया था. जिसके बाद नवागढ़ थाना प्रभारी अंबर सिंह राजपूत और आबकारी निरीक्षक जैलेश सिंह को निलंबित कर दिया गया हैं. वही मामले में एक्शन लेते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए हैं.

पढ़ें: उज्ज्वला शेल्टर होम मामले की हो उच्च स्तरीय जांच: धरमलाल कौशिक

रंजीत प्रताप सिंह को मिला नवागढ़ थाना की कमान

नवागढ़ टीआई अम्बर सिंह भारद्वाज के निलंबन के बाद खंडसरा चौकी प्रभारी रंजीत प्रताप सिंह को नवागढ़ थाने की कमान दी गयी हैं.बेरला थाना प्रभारी पुष्पेंद्र भट्टनागर देवकर चौकी प्रभारी, नासिर खान खंडसरा चौकी प्रभारी, बीआर ठाकुर परपोड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र कश्यप को बनाया गया हैं. निरीक्षक चीटूराम ठाकुर को रक्षित केंद्र भेजा गया है. उपनिरीक्षक घनश्याम प्रसाद चिन्दा को नांदघाट और सुभाष सिंह को दाढ़ी थाना में स्थानांतरण किया हैं. आगामी दिनों में अनुविभाग स्तर पर फेरबदल होने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details