छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: जनपद पंचायत CEO का तबादला, डिप्टी कलेक्टर रश्मि ठाकुर को प्रभार - chhattisgarh corona virus update

बेमेतरा के जनपद पंचायत सीईओ सीपी मनहर का स्थानांतरण बेरला किया गया है. बताया जा रहा है कि सीईओ मनहर के स्थानांतरण को उनके ढीले रैवेये और प्रशासनिक कार्य में उदासीनता से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

transfer of janpad panchyat ceo in bemetara
कॉन्सप्टे इमेज

By

Published : Apr 13, 2020, 8:08 PM IST

बेमेतरा:जिले के जनपद पंचायत के सीईओ सीपी मनहर का स्थानांतरण बेरला किया गया है. वहीं डिप्टी कलेक्टर रश्मि ठाकुर को बेमेतरा जनपद पंचायत का सीईओ बनाया गया है.

आदेश की कॉपी

बता दें कि बेरला सीईओ शिशिर शर्मा पर बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद जनपद सीईओ सीपी मनहर को बेरला सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. जिसके बाद सोमवार को कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सीपी मनहर को बेरला सीईओ बनाया गया है. वहीं डिप्टी कलेक्टर रश्मि ठाकुर (परिक्षावधिन) को जिले का जनपद सीईओ बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि जनपद सीईओ मनहर के स्थानांतरण को उनके ढीले रैवेये और प्रशासनिक कार्य में उदासीनता से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details