बेमेतरा :कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. कोरोना वैक्सीनेशन के तैयारियों के क्रम में वैक्सीनेशन साइट पर तैनात रहने वाले टीकाकरण प्रभारियों की जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय ट्रेनिंग आयोजित की गई. इस दौरान जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारियों समेत जिला स्तर के चिकित्सकों को कोरोना वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग दी गई.
पढ़ें-नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में कैसे हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन ?
ट्रेनर डॉक्टर मिरे ने बताया कि ऑब्जर्वेशन रूम वो जगह होगी जहां टीका लगवाने के बाद हितग्राहियों को 30 मिनट इंतजार करना होगा. इस कमरे में पीने के पानी और टॉयलेट की सुविधा भी रहेगी. टीकाकरण यानी वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट निगरानी में रहना होगा, ताकि यह देखा जा सके कि व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं पड़ा. वैक्सीनेशन के लिए आए 100 लोगों पर 5 सदस्यों की टीम रहेगी. वहीं अगर लोगों की संख्या 100 से ज्यादा हुई तो अतिरिक्त स्टाफ को लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन के बाद अगर कोई बुरा प्रभाव दिखेगा तो इसके लिए Anaphylaxis kits का भी इंतजाम किया गया है. वैक्सीनेशन केंद्र में मोबाइल एंबुलेंस भी रहेगी, ताकि किसी को जरूरत पड़ने पर तुरंत अस्पताल भी शिफ्ट किया जा सके. उन्होंने बताया, एनाफिलेक्सिस ( Anaphylaxis) के लक्षण अचानक होते हैं और तेजी से प्रकट होते हैं हैं.