बेमेतरा: नगर पंचायत परपोड़ी धमधा के मुख्य मार्ग पर गाड़ाडीह के पास बीती रात बाइक सवार ने खड़ी बस को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गिरजा शंकर निषाद नवनिर्वाचित सरपंच का पुत्र था दूसरा संतु निषाद सरपंच का रिश्तेदार था.
खड़ी बस में जा भिड़ी बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत - truck driver
परपोड़ी धमधा के मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में मौत
शव को भेजा पोस्टमोर्टम के लिए
परपोड़ी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए साजा भेज दिया है. जहां पीएम रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं दोनों युवकों के घर में शोक का मातम छाया है.
ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
ट्रक चालक की ओर से ट्रक को लापरवाही से रोड किनारे खड़ा किया गया जिसे बाइक चालक ने टक्कर मार दी. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.