छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: मास्क नहीं लगाने पर काटा गया चालान, वसूला गया जुर्माना - यातायात पुलिस की कार्रवाई

यातायात पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें गुरुवार को मास्क नहीं लगाने वालों और बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई.

Traffic police recovered challan for violation of lockdown rules in Bemetra
यातायात पुलिस ने काटा चालान

By

Published : May 7, 2020, 11:34 PM IST

बेमेतरा: शहर के पुराना बस स्टैंड, घड़ी चौक पर यातायात पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की. डीएसपी तोमेश वर्मा ने नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी और यातायात प्रभारी संतोष धुर्वे के साथ मिलकर कार्रवाई की. जिसमें आज 15 हजार रुपए का चालान काटा गया. वहीं पहले दिन से लेकर अब तक 24 हजार रुपए का कुल चालान काटा जा चुका है.

प्रशासन ने बेवजह घर से बाहर निकलने और मास्क नहीं पहनने वाले 15 लोगों से 15 हजार रुपए का चालान वसूला. डीएसपी ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने का निवेदन किया.

पढ़ें- राजनांदगांव: 11 परिवारों का बहिष्कार, 7 लाख का जुर्माना भी लगाया

कार्रवाई के दौरान नगर पालिका से सहायक राजस्व निरीक्षक संतोष वर्मा, अशोक ठाकुर, पुलिस विभाग से लोकेंद्र पांडे, प्रवीण वर्मा, लक्ष्मी प्रसाद टंडन, शिवराम ध्रुव, सतीश वर्मा, रमेश चंद्रवंशी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details