बेमेतरा:कोविड-19 महामारी के बीच व्यापारी और लोगों में मायूसी देखने को मिल रही थी, लेकिन प्रशासन ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए बंदिशों में ढील दे दिया है. इससे दिवाली के मौके पर बाजार गुलजार नजर आ रहा है. व्यापारियों के चेहरे खिले हुए दिख रहे हैं. वहीं धनतेरस में भी बाजार गुलजार रहा, लोगों ने जमकर खरीदारी की.
दिवाली त्योहार के मद्देनजर लोगों ने धनतेरस में भी जमकर खरीदारी की. वहीं अब भी बाजार में चहल पहल देखने को मिल रही है. बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. व्यापारियों ने बताया कि लोगों ने धनतेरस के दिन बर्तन, ज्वैलरी और सिक्कों की खरीदारी की. वहीं लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से फ्रिज, मिक्सर और हीटर जैसे वस्तुओं की खरीदी की. इसके अलावा बाजार में दमकते लाइट, गोबर के दीये, लक्ष्मी मां की मूर्तियां और रंग-बिरंगी रंगोली हर किसी का मन मोह रहे था. इसके अलावा फैंसी स्टोर की दुकानों में जमकर भीड़ रही. साथ ही बाइक, ट्रैक्टर, और कार भी जमकर बिके.