बेमेतरा:जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में 13 सितंबर से 20 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक पूर्ण लाॅकडाउन किया गया है. कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने इसका आदेश जारी किया है. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इसके रोकथाम के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के शासकीय, अर्धशासकीय, अशासकीय कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है. सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने घर से कामकाज करेंगे. सरकारी कामकाज लॉकडाउन से प्रभावित नहीं होंगे. वहीं आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कार्य करने के लिए कार्यालय बुलाया जा सकता है.
टोटल लॉकडाउन के दौरान बस सेवा भी बंद
इसके अलावा बस सेवाएं बंद रहेगी.आवश्यक होने पर लोग निजी वाहन से आवागमन कर सकते हैं. बैंकों का संचालन न्यूनतम कर्मचारियों की उपस्थिति में किया जाएगा. इस दौरान 5 से ज्यादा ग्राहकों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
सुबह 7 से 11 बजे तक खुली रहेंगी फल-डेयरी की दुकानें