बेमेतरा: जिले में लॉकडाउन के बीच 40 दिन बाद खुली शराब दुकानों में पहले दिन ही 1 करोड़ 25 लाख की बिक्री हुई. शराब दुकानों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखे गए. लंबी लाइनों में सैकड़ों की संख्या में लोग शराब लेने घंटों खड़े रहे. वहीं बेमेतरा में पहले ही दिन 1 करोड़ 25 लाख की शराब बेची गई.
बेमेतरा में पहले दिन हुई करोड़ों की शराब बिक्री जिले के शराब दुकानों में भीड़ के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी, जिसके बाद भी शराब दुकानों में बिक्री के दौरान भीड़ जमा रही. इस बीच लोगों ने सोशल डिस्टेंस को भी ध्यान में नहीं रखा. भीड़ इतनी थी कि लोग धक्का-मुक्की पर भी उतर आए. भीड़ को काबू करने में पुलिस को मेहनत करनी पड़ी.
बढ़ाई गई पुलिस व्यवस्था
कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने बताया कि पहले दिन जिले में 1 करोड़ 25 लाख की शराब बेची गई. वहीं भीड़ ज्यादा होने की वजह से पुलिसकर्मी बढ़ा दिए गए हैं. इसके साथ ही शराब दुकानों के खुलने के समय में भी बदलाव किया जाएगा. यही हाल प्रदेश के अन्य जिलों में भी देखा गया. यहां लोगों को काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई जगह तो लोग 40 डिग्री तापमान में कई घंटे लाइन में शराब खरीदने के लिए लगे रहे.
पढ़ें-ऑनलाइन नहीं तो ऑफलाइन ही सही, नियम तोड़ेंगे लेकिन खरीदेंगे शराब !
शराब दुकानें खोलने का समय 3 घंटे कम
राज्य सरकार ने प्रदेश में शराब दुकानों के खुलने समय को 3 घंटे कम कर दिया है. अब दुकानें शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी. इसे लेकर सभी कलेक्टर को आदेश जारी कर दिए गए हैं. माना जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने और भीड़ की वजह से समीक्षा के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. पहले दुकानों के खुलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया था.