बेमेतरा: जिले के ग्राम पदुमपुरा में बुजुर्ग महिला की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी दिव्यांग पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया. आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसे थे और इसी दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी.
बता दें पूरा मामला जिले के ग्राम पदुमपुरा का है. जहां 13 दिसंबर को गांव के कोटवार ने अकेले घर में रह रही बुजुर्ग महिला कली बाई नेताम की मौत की सूचना पुलिस को दी थी. पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित की और जांच में जुट गई. पूछताछ में पता चला कि हत्या के बाद से गांव के 3 लोग फरार हैं जो संदिग्ध हैं.
आरोपियों ने कबूला गुनाह
मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम मुंबई पहुंची और तीनों संदिग्धों से पूछताछ की. इस दौरान तीनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया. आरोपियों ने बताया कि 10 दिसंबर की आधी रात बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर चोरी की. इस दौरान महिला नींद से जाग गई. पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. चोरी के जेवरात और बाकी समान लेकर आरोपी मुंबई फरार हो गए.