बेमेतरा:बारिश ने जिले के कई धान खरीदी केंद्रों में धान की बर्बादी कर दी है. देवरबीजा और बीजा के धान खरीदी केंद्रों में रखा हुआ हजारो क्विंटल धान बारिश की वजह से भीग चुका है. इसके साथ ही कई सोसायटियों में पानी भर गया है. वहीं टोकन लेने के बाद खरीदी के इंतजार में केंद्रों में अपना धान रखने वाले किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है. किसान अब भी शासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं.
जिले में बीते दो दिनों से हुई बारिश ने समितियों में पड़ा धान बर्बाद कर दिया है. किसानों के लिए यह बारिश एक तरह से मुसीबत बनकर आई है, जिनका धान सोसायटियों में अभी भी खरीदी के इंतजार में पड़ा हुआ है. वहीं पानी की निकासी के लिए समिति के कर्मचारियों को मशक्कत करते देखा गया.
परिवहन बंद होने से लाखों क्विंटल धान जाम
प्रदेशभर में धान खरीदी बंद हो चुकी है. वहीं समितियों के धान खरीदी केंद्रों में उठाव और दूसरे कामों की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं देवरबीजा सेवा सहकारी समिति खरीदी केंद्र में अभी धान परिवहन नहीं होने की वजह से 1 लाख 37 हजार 831 क्विंटल धान जमा पड़ा है. इसी तरह बीजा के धान खरीदी केंद्र में करीब 70 हजार धान रखा हुआ है.
शासन के आदेश का इंताजार