छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साजा: तीसरे चरण का मतदान कल, पोलिंग पार्टी हुई रवाना - साजा बेमेतरा में पंचायत चुनाव कल

पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 3 फरवरी को होना है. जिला पंचायत CEO ने मतदान दल को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया.

Third phase elections tomorrow
तीसरे चरण के चुनाव कल

By

Published : Feb 2, 2020, 3:20 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव 2020 के तीसरे चरण कल होना है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने मतदान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैं. साथ ही साजा में SDM आशुतोष चतुर्वेदी, रिटर्निंग ऑफिसर और साजा तहसीलदार प्रफुल्ल रजक, जनपद पंचायत CEO कांति ध्रुव,थानखम्हरिया तहसील और समस्त अधिकारी की उपस्थिति में रवाना किए गए.

तीसरे चरण के चुनाव कल

बता दें कि,जनपद पंचायत बेरला में कुल 102 ग्राम पंचायत हैं और साजा में 106 हैं. जनपद पंचायत बेरला में 255 मतदान केन्द्र हैं, वहीं साजा में 246 हैं. इनमें से बेरला में 92 संवेदनशील मतदान केन्द्र और साजा में 79 केन्द्र हैं. जनपद पंचायत बेरला के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 42 हजार 91 और साजा में 1 लाख 33 हजार 167 है, वहीं बेरला में पुरूष मतदाताओं की संख्या 71 हजार 338 और महिला मतदाताओं की संख्या 70 हजार 695 है. वहीं जनपद पंचायत साजा में कुल 65 हजार 619 पुरूष मतदाता और 67हजार 548 महिला मतदाता हैं.

इस पंचायत में है इतनी सीट

जिला पंचायत में बेरला में 3 और साजा में 4 सदस्य की संख्या है. इसी तरह साजा और बेरला में 25-25 जनपद पंचायत सदस्यों की संख्या हैं. जनपद पंचायत बेरला में पंच पदों की संख्या 1हजार 422 और साजा में 1हजार 384 है. उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 'जनपद पंचायत बेरला के 102 पंचायतों में सरपंच और जनपद सदस्य का 1-1 पद जहां केवल एक ही प्रत्याशी मैदान में है, जिससे निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है.

इस पंचायत में हो सकता है निर्विरोध निर्वाचन

जनपद पंचायत साजा में 106 पंचायतों में सरपंच के लिए 2 ग्राम पंचायत और जनपद सदस्य के लिए 1 ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह पंच पद में 499 पद में केवल एक ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिससे निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है. गौरतलब हो कि त्रिस्तरीय पंचायत 2020 मे इस बार महिलाओं की भी चुनाव ड्यूटी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details