बेमेतरा: प्रदेश में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव 2020 के तीसरे चरण कल होना है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने मतदान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया हैं. साथ ही साजा में SDM आशुतोष चतुर्वेदी, रिटर्निंग ऑफिसर और साजा तहसीलदार प्रफुल्ल रजक, जनपद पंचायत CEO कांति ध्रुव,थानखम्हरिया तहसील और समस्त अधिकारी की उपस्थिति में रवाना किए गए.
बता दें कि,जनपद पंचायत बेरला में कुल 102 ग्राम पंचायत हैं और साजा में 106 हैं. जनपद पंचायत बेरला में 255 मतदान केन्द्र हैं, वहीं साजा में 246 हैं. इनमें से बेरला में 92 संवेदनशील मतदान केन्द्र और साजा में 79 केन्द्र हैं. जनपद पंचायत बेरला के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 42 हजार 91 और साजा में 1 लाख 33 हजार 167 है, वहीं बेरला में पुरूष मतदाताओं की संख्या 71 हजार 338 और महिला मतदाताओं की संख्या 70 हजार 695 है. वहीं जनपद पंचायत साजा में कुल 65 हजार 619 पुरूष मतदाता और 67हजार 548 महिला मतदाता हैं.
इस पंचायत में है इतनी सीट