छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतेरा: लॉकडाउन के बीच स्कूल में चोरी, आरोपियों की तलाश जारी - stole LED TV from school amid lockdown in Bemetara

बेमेतरा के निनिवा शासकीय प्राथमिक शाला में लॉकडाउन के दौरान LED टीवी समेत पूरा सिस्टम चोर लेकर फरार हो गए. प्रधानपाठक ने बेमेतरा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. पूरे सामान की कीमत करीब 25 हजार रुपए है.

Thieves stole LED TV from government school amid lockdown in Bemetara
लॉकडाउन के बीच सरकारी स्कूल से एलइडी चोरी

By

Published : Apr 11, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 11:48 AM IST

बेमेतरा: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी चोर चोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. बेमेतरा जिले के निनवा प्राथमिक शाला में चोरी की वारदात हुई है, यहां स्मार्ट क्लास के जरिए बच्चों की पढ़ाई के लिए लगे LED समेत पूरे सिस्टम को लेकर आरोपी फरार हो गए.

स्कूल से LED टीवी समेत पूरा सिस्टम चोरी

छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से पहली क्लास से लेकर पांचवीं तक के छात्र-छात्रों को मध्याह्न भोजन का चावल वितरण करने के आदेश पर 3 से 4 अप्रैल को चावल वितरण करने के बाद करीब 2 बजे स्कूल में ताला लगाकर प्रधानपाठक और अन्य स्टाफ अपने घर चले गए. इस बीच 9 अप्रैल की रात 8 बजे गांव के कोटवार चरण दास मानिकपुरी ने प्रधानपाठक को फोन कर बताया कि प्राथमिक शाला के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद 10 अप्रैल की सुबह 9 बजे प्रधानपाठक नारायण कश्यप समेत अन्य स्टाफ स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि LED टीवी समेत पूरा सिस्टम चोरी हो गया है. पूरे सामान की कीमत करीब 25 हजार तक आंकी जा रही है. चोरों ने स्कूल की अलमारी में रखे सामान को भी बाहर फेंक दिया. फिलहाल प्रधानपाठक ने बेमेतरा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है.

चोरों ने अलमारी का सामान भी बिखेरा
Last Updated : Apr 11, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details