बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू रविवार को कवर्धा प्रवास के दौरान बेमेतरा रेस्ट हाउस पहुंचे. जहां पुलिस ने गॉड ऑफ ऑनर देकर गृहमंत्री का सम्मान किया. गृहमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात की. नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला साहू ने गृह मंत्री से शहर में अवैध शराब बिक्री की शिकायत की. जिसपर गृह मंत्री साहू ने एसपी को कड़ी कार्रवाई करने को कहा.
गृहमंत्री से अवैध शराब बिक्री की शिकायत
लोगों का कहना है कि, सरकार बदलने के बाद जिले में शराब खोरी, सट्टा, गांजा की ब्रिकी हर वार्ड में हो रहा है. जिसको रोकने के लिए पुलिस पहल करते नजर नहीं आ रही है. हालात यह है कि आज इस बात की शिकायत कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू और एसपी दिव्यांग पटेल से की. जिसपर गृह मंत्री साहू ने एसपी को नगर के वार्डों में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने को कहा.