बेमेतरा:नांदघाट के खम्हरिया गांव में सोमवार को युवती का पेड़ पर लटकता हुआ शव मिला. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम कर लिया है.
बेमेतरा: पेड़ पर लटकता मिला युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी - Girls body on the tree
नांदघाट थाना के चंदनू चौकी के अंतर्गत ग्राम खमरिया में युवती का पेड़ से लटका शव मिला है. पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग कायम कर लिया है.
![बेमेतरा: पेड़ पर लटकता मिला युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी The body of a woman found hanging on the tree in Bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7059139-112-7059139-1588601807871.jpg)
पेड़ पर लटका मिला युवती का शव
चंदनू चौकी प्रभारी बीआर ठाकुर ने बताया कि सोमवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि पेड़ पर युवती का शव लटक रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम ने पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
परिजनों ने मामले को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है. आपको बता दें कि 24 घंटें में अंचल में शव बरामद होने का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले नांदघाट थाना क्षेत्र में एक युवती की जली हुई लाश बरामद हुई थी.