बेमेतरा: जिले में शनिवार रात अमोरा पुल से कूदकर नदी में डूबे स्कूली छात्र का शव 24 घंटे बाद रविवार को मिला है. घटना के बाद नदी में तलाश करने के लिए स्थानीय नाविक जिला आपदा प्रबंधन की टीम और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी, जिन्हें रविवार की शाम में मृतक का शव मिला है. मृतक की पहचान हर्षदीप चावला वार्ड क्रमांक 8 निवासी के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम अमोरा के पुल के नीचे शनिवार रात को एक युवक के पुल से कूदने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी. जहां पुल के ऊपर मृतक की स्कूटी मिली, जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी. शनिवार रात तक उसका कोई पता नहीं लग पाया था. वहीं रविवार को भी तलाशी अभियान जारी रहा. जहां पुलिस को रात में छात्र का शव मिट्टी में दबा मिला.
शनिवार रात से जारी था तलाशी अभियान
शनिवार शाम करीब 7 बजे बेमेतरा थाने में सूचना मिली कि शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में पुल के ऊपर से किसी युवक ने छलांग लगा दी है. वहीं युवक की स्कूटी पुल के ऊपर ही खड़ी हुई है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लगातार तलाशी अभियान में जुटी रही और 24 घंटे बाद रविवार शाम पुलिस ने शव बरामद किया
एकेडमिक स्कूल के छात्र का शव बरामद
SDOP राजीव शर्मा ने बताया कि शनिवार को सूचना के बाद मौके पर लगातार सर्च किया जा रहा था, दूसरे दिन शाम को जब शव मिला तो उसकी पहचान दीप चावला पिता बंटी चावला निवासी वार्ड नंबर 8 के तौर पर की गई. मृतक ऐकेडमिक स्कूल में पढ़ता था. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार को सौंप दिया है.
मौत का अड्डा बना अमोरा घाट
बता दें कि जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर बेरला रोड पर अमोरा गांव है. जहां शिवनाथ नदी पर एक पुल है जिसे अमोरा घाट के नाम से जाना जाता है. हाल में यह घाट मौत का स्पॉट बन गया है यहां लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं. बीते वर्ष गणेश विसर्जन के दौरान मां-बेटी नदी में बह गए थे. 2 माह पूर्व एनीकट में बहने से 2 युवकों की भी मौत हो गई थी. वहीं आए दिन घटनाएं सामने आती रहती है.