छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में करीब 13 हजार हेक्टेयर धान का रकबा कम करने का लक्ष्य - Agriculture Department in Bemetara

बेमेतरा जिले में कृषि विभाग ने इस साल 1 लाख 73 हजार 730 हेक्टेयर में ही धान की फसल लगवाने के लक्ष्य तय किया है. वहीं इस साल 12 हजार 995 हेक्टेयर तक रकबा घटाने की योजना बनाई गई है. पिछले साल जिले में 1 लाख 86 हजार 725 हेक्टेयर में धान की फसल ली गई थी.

Target to reduce paddy area
धान का रकबा कम करने का लक्ष्य

By

Published : Jun 8, 2021, 10:39 PM IST

बेमेतरा: जिले में मानसून दस्तक देने वाली है. किसान खेती के कार्यों मे जुट गए हैं. कृषि प्रधान जिला बेमेतरा में खरीफ सीजन में धान की खेती मुख्य रूप से की जाती है. किसान 1 लाख 86 हजार हेक्टेयर में धान की खेती करते हैं. वहीं इस साल कृषि विभाग ने धान का रकबा कम करने का प्रयास किया है. किसानों को दलहन और तिलहन की फसल लगाने की सलाह दी जा रही है.

पर्यावरण दिवस विशेष: प्रकृति के प्रेम ने बना दिया 'बगीचे' का एक्सपर्ट

12 हजार 995 हेक्टेयर धान का रकबा कम करने का लक्ष्य

कृषि मंत्री के गृह जिले और कृषि प्रधान जिले में कृषि विभाग ने एक साल में 1 लाख 73 हजार 730 हेक्टेयर में ही धान की फसल लगवाने का लक्ष्य तय किया है. 12 हजार 995 हेक्टेयर तक रकबा घटाने की योजना बनाई गई है. पिछले साल जिले में 1 लाख 86 हजार 725 हेक्टेयर में धान की फसल ली गई थी. वहीं कृषि विभाग ने इस साल दलहन-तिलहन के रकबा को बढ़ाने की तैयारी की थी. सोयाबीन और मूंगफली का रकबा बढ़ना तय माना जा रहा है. वहीं इस साल विभाग को शासन से मक्का का रकबा बढ़ाने का निर्देश मिला है. सब्जियों के रकबे यथावत रखे गए हैं.

बस्तर के किसान समर्थन मूल्य बढ़ने के बाद भी सरकारी खरीदी केंद्रों में क्यों नहीं बेच रहे हैं मक्का ?

गन्ना और सब्जी के रकबे रहेंगे वैसे के वैसे

इस साल गन्ने की फसल के रकबे यथावत रहेंगे. इस पर कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. पूर्व की भांति 3537 हेक्टेयर में गन्ने की खेती की जाएगी. वहीं सब्जी की खेती का लक्ष्य भी 1005 हेक्टेयर यथावत है. वहीं जिले में ज्वार कोदो के रकबे में बढ़ोतरी का लक्ष्य दिया गया है. जिसे 723 हेक्टेयर से 1720 हेक्टेयर किया गया है. इस संबंध में कृषि विभाग के उपसंचालक एमडी मानकर ने कहा कि शासन से जारी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार रकबा तय किया गया है. किसानों को दलहन और तिलहनी फसलों की खेती करने में फायदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details