बेमेतरा: नगर पालिका बेमेतरा में आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह होगा. नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकुंतला साहू और उपाध्यक्ष पंचू साहू सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे. आयोजन नगर पालिका परिषद बेमेतरा में होगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया करेंगी. विशिष्ट अतिथि के तौर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा शामिल होंगे. वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश राघव के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.