छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेटियों को पढ़ाएं, शादी में फालतू के दिखावे से बचें : ताम्रध्वज साहू - साहू समाज के कार्यक्रम में पहुंचे गृह मंत्री

प्रदेश के गृह, जेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू रविवार को बेमेतरा के टाउन हाल में साहू समाज की ओर से आयोजित नवयुवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए. वहां उन्होंने समाज के लोगों से शिक्षा पर जोर देने और समाज में व्याप्त रुढ़िवादी परंपरा को तोड़ने की बात कही.

Tamradhwaj Sahu attended introduction meet of sahu community
नवयुवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए गृह मंत्री

By

Published : Jan 13, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 9:22 AM IST

बेमेतरा:राज्य के गृह, जेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू जिला मुख्यालय बेमेतरा के टाउन हाल में साहू समाज की ओर से आयोजित नवयुवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने नवयुवक-युवतियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

नवयुवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए गृह मंत्री

समाज में शिक्षा को बढ़ाने पर दिया जोर
मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने समाज की मजबूती को बनाए रखने के लिए लोगों से आह्वान किया. साथ ही समाज में व्याप्त रुढ़िवादी परंपरा को तोड़ने की बात कही. वहीं उन्होंने समाज में बेटी की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज यदि शिक्षित होगा, तभी देश का भविष्य निर्माण हो सकता है. गृह मंत्री साहू ने सामाजिक एकता को बढ़ावा देने और शादी-ब्याह में होने वाले फालतू खर्च पर रोक लगाने की बात कही.

समाज में पड़ रहा पाश्चात्य सभ्यता का प्रभाव
गृह मंत्री ने कहा कि शादी-विवाह में तामझाम दिखावापन से दूर रहें. आज बच्चों को ऊंची शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिए जाने की जरूरत है. अपने बच्चों को खूब पढ़ाओ जिससे वे डॉक्टर, इंजीनियर बने. गृहमंत्री ने चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जा रही है, इससे दूर रहना है. पाश्चात्य सभ्यता का प्रभाव युवा पीढ़ी पर पढ़ रहा है जिसके भविष्य में बुरे परिणाम होंगे.

पढ़े: बेमेतरा को मिला स्वच्छता दर्पण अवॉर्ड, अभिनेता आमिर खान ने दिया सम्मान

कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू, थानेश्वर साहू सहित साहू समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 13, 2020, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details