बेमेतरा:राज्य के गृह, जेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू जिला मुख्यालय बेमेतरा के टाउन हाल में साहू समाज की ओर से आयोजित नवयुवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने नवयुवक-युवतियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
समाज में शिक्षा को बढ़ाने पर दिया जोर
मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने समाज की मजबूती को बनाए रखने के लिए लोगों से आह्वान किया. साथ ही समाज में व्याप्त रुढ़िवादी परंपरा को तोड़ने की बात कही. वहीं उन्होंने समाज में बेटी की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज यदि शिक्षित होगा, तभी देश का भविष्य निर्माण हो सकता है. गृह मंत्री साहू ने सामाजिक एकता को बढ़ावा देने और शादी-ब्याह में होने वाले फालतू खर्च पर रोक लगाने की बात कही.