बेमेतरा: बेमेतरा-दुर्ग मार्ग पर भेड़नी गांव के खेत से बुधवार देर शाम अज्ञात लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शव 3 से 4 दिन पुराना है. खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शव देखा था. मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी थी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने मौके का मुआयना किया. जांच के दौरान मृतक के कपड़े, शव की कुछ दूरी पर उसकी फोटो और वोटर आईडी कार्ड मिला. जिसके आधार पर पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश में कर रही है. फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि आखिर मृतक कौन है और कहां से है.
शव को लावारिश हालातों में बरामद किया गया है. गांव के कोटवार की सूचना पर एडिशनल एसपी विमल बैस, SDOP राजीव शर्मा और टीआई राजेश मिश्रा मौके पर पहुंचकर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एडिशनल एसपी विमल बैस ने कहा कि शव युवक का है. 3 से 4 दिन पुराना शव है. बरामद वोटर आईडी कार्ड के सहारे उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.