बेमेतरा : जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का औचक निरक्षण किया. जानकारी के अनुसार DEO की धान खरीदी केंद्र में ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके कारण निरीक्षण करने स्कूलों में बहुत कम जाते हैं, लेकिन कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के तबादले के बाद पहली बार स्कूलों में निरीक्षण के लिए निकले.
बता दें कि, जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव शुक्रवार को बीजा संकुल केंद्र के अंतर्गत भैसामुडा स्कूल में औचक निरीक्षण में पहुंचे थे. अधिकारी के पहुंचते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया. DEO ने किचन गार्डन, स्मार्ट क्लास, पढ़ाई-लिखाई, मिड-डे मील के बारे में जानकारी ली.
DEO ने स्कूल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट होकर खुशी जाहिर की. इसके बाद तेंदुभाठा प्राथमिक शाला पहुंचे, जहां प्राथमिक शाला तेंदूभाठा संकुल घोटवानी का निरीक्षण किया. शाला परिसर में बने किचन गार्डन की प्रशंसा की. साथ ही बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों का भी जायजा लिया.