छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उपपंजीयक का दफ्तर बना शराबियों का अड्डा, रोज शाम सजती है महफिल - सरकारी कार्यालय में शराबखोरी

बेमेतरा के नवागढ़ में उपपंजीयक कार्यालय को कर्मचारियों और असामाजिक तत्वों ने शराबखोरी का अड्डा बना दिया है. आरोप है कि अधिकारी ही कर्मचारियों को संरक्षण दे रहे हैं. जिसके कारण कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं.

Sub-Registrar office becomes a liquor base
उपपंजीयक कार्यालय नवागढ़ बना शराबियों का अड्डा

By

Published : Mar 7, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Mar 7, 2020, 12:31 PM IST

बेमेतराः इन दिनों नवागढ़ में उपपंजीयक कार्यालय को कर्मचारियों द्वारा शराबियों का अड्डा बनाने का मामला सामने आ रहा है. यहां के कर्मचारी दिन ढलते ही हाथ में शराब का ग्लास लिए दिख जाते हैं. आरोप है कि अधिकारी ही कर्मचारियों को संरक्षण दे रहे हैं. जिसके कारण कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं.

उपपंजीयक कार्यालय नवागढ़ बना शराबियों का अड्डा

नवागढ़ उप पंजीयक कार्यालय में कर्मचारी पेडिंग कामों को पूरा करने के नाम पर रात तक रुक जाते हैं और शाम होते ही कार्यालय में ही कर्मचारी शराब का सेवन करते है. जिसकी शिकायत नगर वासियों ने एसडीएम से की हैं. नवागढ़ एसडीएम ने जांच पर तहसीलदार को भेजा तो पंजीयक कार्यालय के पास से महंगी शराब की बोतलें और खाने के समान का पैकेट बरामद किया है.

संबंधित अधिकारियों ने मांगा जवाब
मामले में शिकायत पर जिला पंजीयक सुशील खलगो ने कहां की संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. वही कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कहां की मामला संज्ञान में है नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details