बेमेतराः इन दिनों नवागढ़ में उपपंजीयक कार्यालय को कर्मचारियों द्वारा शराबियों का अड्डा बनाने का मामला सामने आ रहा है. यहां के कर्मचारी दिन ढलते ही हाथ में शराब का ग्लास लिए दिख जाते हैं. आरोप है कि अधिकारी ही कर्मचारियों को संरक्षण दे रहे हैं. जिसके कारण कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं.
उपपंजीयक का दफ्तर बना शराबियों का अड्डा, रोज शाम सजती है महफिल - सरकारी कार्यालय में शराबखोरी
बेमेतरा के नवागढ़ में उपपंजीयक कार्यालय को कर्मचारियों और असामाजिक तत्वों ने शराबखोरी का अड्डा बना दिया है. आरोप है कि अधिकारी ही कर्मचारियों को संरक्षण दे रहे हैं. जिसके कारण कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं.
नवागढ़ उप पंजीयक कार्यालय में कर्मचारी पेडिंग कामों को पूरा करने के नाम पर रात तक रुक जाते हैं और शाम होते ही कार्यालय में ही कर्मचारी शराब का सेवन करते है. जिसकी शिकायत नगर वासियों ने एसडीएम से की हैं. नवागढ़ एसडीएम ने जांच पर तहसीलदार को भेजा तो पंजीयक कार्यालय के पास से महंगी शराब की बोतलें और खाने के समान का पैकेट बरामद किया है.
संबंधित अधिकारियों ने मांगा जवाब
मामले में शिकायत पर जिला पंजीयक सुशील खलगो ने कहां की संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. वही कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कहां की मामला संज्ञान में है नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.