छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साजा कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी से अंधकार में भविष्य, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन - एबीवीपी कार्यकर्ता

प्रोफेसरों की कमी के कारण गुस्साए छात्र और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के एसडीएम दफ्तर में उग्र प्रदर्शन किया, जिसके बाद और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

छात्र

By

Published : Aug 28, 2019, 7:33 AM IST

Updated : Aug 28, 2019, 7:45 AM IST

बेमेतरा. साजा महाविद्यालय में प्रोफेसरों की कमी के कारण छात्रों को पढ़ाई में दिक्कतें हो रही हैं, जिसके चलते गुस्साए छात्र और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के एसडीएम दफ्तर में उग्र प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Students protested due to lack of professors

महाविद्यालय में प्राध्यापकों के कुल 18 पद हैं. बावजूद इसके यहां सिर्फ 3 प्राध्यापक ही पढ़ा रहे हैं. बाकी 15 पद खाली हैं. छात्रों ने बताया कॉलेज 30 साल पुराना है, लेकिन अब तक प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिससे नाराज छात्र और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया.

इसी के साथ छात्रों ने बस किराये में 50 फीसदी छूट और खेल समाग्री की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में एबीवीपी के सहसंयोजक हिमांशु सिंह, नगर मंत्री दिनेश साहू, उपाध्यक्ष चंद्रभान देवीलाल, दीपक बलदाऊ घनश्याम, अंजली कविता सहित कई छात्र शामिल हुए.

Last Updated : Aug 28, 2019, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details