छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 10वीं-12वीं बोर्ड छोड़कर सभी कक्षाओं में छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन - general promotion of class IX and XI in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में कोरोना संक्रमण काफी बढ़ गया है. इसे देखते हुए प्रदेश में नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को भी जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. केवल 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों के एग्जाम्स निर्धारित तिथि पर लिए जाएंगे. बाकी पहली कक्षा से लेकर 11वीं तक छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा.

general promotion of students
छात्रों का जनरल प्रमोशन होगा

By

Published : Mar 30, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 12:47 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते इस साल भी 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम होने पर फरवरी माह में स्कूलों को खोला गया था, ताकि बच्चे प्रैक्टिकल के साथ-साथ अन्य विषयों की परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकें, लेकिन छत्तीसगढ़ में मार्च का महीना अच्छा साबित नहीं हुआ और कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा.

बेमेतरा में भी इस महीने कोरोना केसेज की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया. साथ ही यहां कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत बेमेतरा जिले के पहली से ग्यारहवीं तक के 1 लाख 37 हजार 960 विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. सिर्फ 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा.

बच्चों ने शुरू कर दी थी परीक्षा की तैयारी

बेमेतरा जिले में इस साल कक्षा 9वी में 14 हजार 277 और 11वीं में 8 हजार 841 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिन्हें जनरल प्रमोशन का लाभ मिलेगा. स्कूल खुलने के बाद शुरुआती दौर में विद्यार्थियों ने असाइनमेंट जमा कर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. इधर शिक्षा विभाग ने भी परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया था. जहां 4 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक परीक्षा ली जानी थी. इसी तरह दसवीं को छोड़कर जिले में पहली से ग्यारहवीं तक 1,37,960 विद्यार्थी हैं, जिन्हें पिछले साल की तरह इस बार भी जनरल प्रमोशन मिलेगा. हालांकि इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन का लाभ नहीं मिलेगा. उनकी परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल की घोषित की गई तारीखों के अनुसार ही होगी. वहीं विभिन्न छात्र संगठनों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है.

कोरोना का खतरा: कहीं भारी न पड़ जाए लापरवाही !

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लिया गया फैसला

प्रदेश सहित बेमेतरा जिले में पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना संक्रमण बढ़ा है. इस साल स्कूल खुलने बाद लगातार छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए, जिसके चलते शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया, ताकि बच्चे संक्रमण का शिकार न हो सकें.

जिले के 1 लाख 37 हजार छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार, पहली से ग्यारहवीं तक के 1 लाख 37 हजार 960 विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. शासन से आदेश के बाद सभी स्कूलों को जनरल प्रमोशन के आदेश दे दिए गए हैं. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा मंडल के निर्धारित तारीखों पर आयोजित की जाएगी.

कोरोना की मार: नगाड़ा विक्रेताओं पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 15 दिनों की बात की जाए, तो लगभग 600 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब तक कुल 5,824 करोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें से 5,076 ठीक हो चुके हैं. वहीं 677 कोरोना पॉजिटिव अब भी सक्रिय हैं, जिनका इलाज जारी है. कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रदेश में चल रहा है. इनमें से 8,038 लोगों को पहला डोज और 6,450 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details