छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत के हस्तक्षेप के बाद सैकड़ों छात्रों को मिला टीसी - प्रभारी के ढीले रवैये

बेमेतरा के पीजी कॉलेज में स्थानांतरण पत्र को लेकर छात्र चक्कर काट रहे हैं. कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से 12 दिनों पहले भरे स्थानांतरण प्रमाण पत्र को जारी नहीं किया गया है. हालांकि बाद में ETV भारत की पहल प्रबंधन ने ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी किए.

Etv bharat के हस्तक्षेप से मिली स्थानांतरण पत्र

By

Published : Aug 22, 2019, 11:58 PM IST

बेमेतरा:कॉलेज में प्रवेश के लिए छात्रों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए हफ्ते भर से भटक रहे हैं.

स्थानांतरण पत्र न मिलने से विद्यार्थी परेशान

नगर के पीजी कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके सैंकड़ों छात्र छात्राएं अन्य महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए आवेदन तो कर रहे हैं, लेकिन स्थानांतरण प्रमाण पत्र न मिलने से उनका नामांकन नहीं हो रहा है. आरोप है कि स्थानांतरण पत्र बनाने वाली मैडम 12 बजे आकर 4 बजे चली जाती है.

छात्र टीसी के लिए हो रहे परेशान
परेशान छात्र सुरेश मिर्जा का कहना है कि, शुक्रवार को बीएड में प्रवेश का आखिरी दिन है और टीसी न मिलने से वह परीक्षा में बैठने से वंचित रह जाएगा. वहीं अमितेश तिवारी ने बताया कि वह हफ्ते भर से रोज 15 किलोमीटर से कॉलेज आ रहा है, लेकिन अब तक टीसी प्राप्त नहीं हुआ है.

ETV भारत के हस्तक्षेप का हुआ असर
स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिए 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन प्रभारी के ढीले रवैये के कारण काम हफ्ते भर से रुका हुआ था. हालांकि ETV भारत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशासन से बातचीत की, जिसके बाद प्रशासन ने जल्दबाजी में शाम के 5 बजे के बाद टीसी जारी कर दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

bemetara

ABOUT THE AUTHOR

...view details