बेमेतरा: कोटा (राजस्थान) से आए निजी स्कूल में क्वॉरेंटाइन किए गए 189 बच्चों में 125 छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है. जिसमें रायपुर और बलौदाबाजार के बच्चे शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार बाकी छात्रों को बुधवार (6 मई) को रवाना किया जाएगा.
कलेक्टर शिव अनन्त तायल की उपस्थिति में नगर के निजी स्कूल से 5 बसों के जरिए से उनके घर रवाना किया गया है. जिसमें रायपुर जिले के 89 और बलौदाबाजार के 36 छात्रों को उनके घर रवाना किया गया है. जिन्हें घर पर ही दो दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बचे हुए 64 छात्रों को बुधवार (6 मई) को उनके घर रवाना किया जाएगा. बता दें कि 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किए गए विद्यार्थियों को 7 दिन में ही रवानगी के पीछे की मंशा अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.