बेमेतरा: पीजी कॉलेज बेमेतरा में ऐसे विद्यार्थी जो 5 जून तक कॉलेज में अपनी उत्तर पुस्तिका जमा नहीं कर पाए थे, उन्हें यूनिवर्सिटी ने राहत दी है. अब ऐसे छात्र 14 और 15 जून को अपना आंसर शीट कॉलेज में निर्धारित समय में पहुंचकर जमा कर सकेंगे.
यूनिवर्सिटी ने दी कॉलेज के छात्रों को राहत
पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. डीडे ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम भाग 1, स्नातकोत्तर और बीए भाग 3 के विद्यार्थियों को 5 जून तक कॉलेज में आंसरशीट जमा किया जाना था, लेकिन अंतिम दिन भी भीड़-भाड़ होने की वजह से उत्तर पुस्तिका जमा नहीं हो पाए. इसको देखते हुए यूनिवर्सिटी ने तिथि बढ़ाई है. प्राचार्य डीडे ने बताया कि अन्य कक्षा के विद्यार्थी जिनकी आंसर शीट जमा करने की तिथि 7 जून से लेकर 12 जून तक है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए समय नहीं बढ़ाया गया है. अर्थात तिथि यथावत रहेगी. ऐसे विद्यार्थियों को निर्धारित तिथि में ही आंसर शीट जमा करने होंगे.
बेमेतरा: स्कूलों में 12वीं परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका का वितरण शुरू
अंतिम दिन केवल 800 विद्यार्थी ही जमा कर पाए आंसर शीट
प्राचार्य डॉ. डीडे ने बताया कि पीजी कॉलेज में रेगुलर, प्राइवेट मिलाकर कुल करीब 6 हजार विद्यार्थी हैं. कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए यूर्निवर्सिटी ने दो-दो हजार की संख्या में कक्षवार विद्यार्थियों को आंसर शीट जमा करने के लिए निर्धारित समय दिया गया था. तय समय में विद्यार्थी आंसर शीट जमा करने नहीं पहुंचे थे. इसके चलते परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि अंतिम दिन भी बीएससी भाग 1 के एक भी विद्यार्थियों का आंसर शीट जमा नहीं हो पाया था. जबकि ऐसे विद्यार्थियों को 5 जून तक अनिवार्य रूप से उत्तर पुस्तिका जमा किया जाना था. 2 हजार विद्यार्थियों में से अंतिम दिन सुबह तक मुश्किल से केवल 800 विद्यार्थी ही आंसरशीट जमा कर पाए थे.
12वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन के संबंध में सीबीएसई ने 13 सदस्यीय समिति बनाई
आंसरशीट जमा करने लगी विद्यार्थियों की लंबी लाइन
5 जून को बीए भाग 1 से लेकर स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को दोपहर 3 बजे तक आंसर शीट जमा करना था, लेकिन 3 और 4 जून को अधिकांश विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका जमा नहीं किया था. अंतिम दिन सभी कक्षा के विद्यार्थी एक साथ आंसर शीट जमा करने कॉलेज पहुंच गए. ऐसे में आंसर शीट जमा करने सभी विद्यार्थियों की लंबी लाइन लग गई. जिसके चलते विद्यार्थियों को मशक्कत करनी पड़ी. ऐसे में कॉलेज में देर शाम तक आंसर शीट जमा कराया गया. अंतिम दिन 6 काउंटर से आंसरशीट जमा कराया जा रहा था. फीस जमा करने के चलते 2 काउंटर और बढ़ाया गया था, ताकि बच्चों को परेशानी न हो.
12वीं बोर्ड परीक्षा: आंसरशीट कम पड़ने पर स्टूडेंट कर सकते हैं A4 साइज पेपर का इस्तेमाल