छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 14 दिन की हड़ताल के बाद काम पर लौटे पटवारी - Strike postponed

14 दिनों से जिले के पटवारी अपनी वेतन विसंगति पदोन्नति-क्रमोन्नति सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल पर थे. जिसके बाद आज मंगलवार को उन्होंने बेमेतरा तहसीलदार को हड़ताल स्थगित करने की जानकारी दी है.

Strike postponed
पटवारियों ने हड़ताल किया स्थगित

By

Published : Dec 29, 2020, 3:21 PM IST

बेमेतरा:9 सूत्रीय मांगों को लेकर 14 दिनों से हड़ताल कर रहे पटवारियों ने प्रांतीय पटवारियों के सकारात्मक चर्चा के बाद मंगलवार को हड़ताल स्थगित कर दिया है. साथ ही इसकी सूचना उन्होंने तहसीलदार को देकर ड्यूटी पर लौट आये हैं.


पढ़ें-जल्द खत्म होगी पटवारियों की हड़ताल: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

14 दिनों बाद काम पर लौटे पटवारी

बीते 14 दिनों से जिले के पटवारी अपनी वेतन विसंगति पदोन्नति क्रमोन्नति सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी थी. तहसील कार्यालय के सामने तंबू लगा धरना प्रदर्शन कर रहे थे. आज मंगलवार को सुबह बेमेतरा तहसीलदार को उन्होंने हड़ताल स्थगित करने की जानकारी दी है. तहसीलदार आशुतोष गुप्ता को दिए गए जानकारी में पटवारियों ने इस बात का जिक्र किया है. पटवारियों ने कहा है कि राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ 9 सूत्रीय मांगों के संबंध में प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल के साथ राजस्व मंत्री से हुई चर्चा में सकारात्मक आश्वासन के फलस्वरुप अनिश्चितकालीन हड़ताल को सर्वसम्मति से स्थगित करने का निर्णय लिया है. समस्त पटवारी मंगलावार 29 दिसंबर को कार्य पर उपस्थित हो गए हैं.

बीजेपी ने पटवारियों को दिया समर्थन
पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रशासन भी एक्शन के मूड में नजर आ रहा था. पटवारियों को तत्काल काम पर लौटने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था. बीजेपी और आरआई संघ ने पटवारीयो को समर्थन दिया था. 28 दिसंबर को पटवारियों के प्रांतीय प्रतिनिधियों के राजस्व मंत्री से सकारात्मक चर्चा के बाद हड़ताल समाप्त कर ड्यूटी पर लौट आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details