कोरियाः होली पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लोग शराब पीकर कानून व्यवस्था ना तोड़े और आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस करे. साथ ही कोविड के नियम का पालन हो. जिले में विधि व्यवस्था ठीक रहे इसको ध्यान में रखते हुए मंगलवार को मनेन्द्रगढ़ पुलिस महकमे ने फ्लैग मार्च निकाला. शहर के संवेदनशील क्षेत्र का दौरा कर पुलिस टीम ने सख्त निर्देश दिए हैं.
फ्लैग मार्च निकाला गया
फ्लैग मार्च को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि होली में लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें. इसको ध्यान में रखते हुए हुए पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश दिया है. इसके अलावा हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग पार्टियां भी बनाई है. जो लगातार शहर के मुख्य मार्ग के अलावा गली और मोहल्लों में भी गश्त करेगी.