छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः होली में हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - होली में हुड़दंग

जिले में विधि व्यवस्था ठीक रहे इसको ध्यान में रखते हुए मंगलवार को मनेन्द्रगढ़ पुलिस महकमे ने फ्लैग मार्च निकाला. शहर के संवेदनशील क्षेत्र का दौरा कर पुलिस टीम ने सख्त निर्देश दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि होली में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

होली में हुड़दंग, Holi in a bustle
होली में हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

By

Published : Mar 23, 2021, 11:03 PM IST

कोरियाः होली पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लोग शराब पीकर कानून व्यवस्था ना तोड़े और आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस करे. साथ ही कोविड के नियम का पालन हो. जिले में विधि व्यवस्था ठीक रहे इसको ध्यान में रखते हुए मंगलवार को मनेन्द्रगढ़ पुलिस महकमे ने फ्लैग मार्च निकाला. शहर के संवेदनशील क्षेत्र का दौरा कर पुलिस टीम ने सख्त निर्देश दिए हैं.

फ्लैग मार्च निकाला गया

फ्लैग मार्च को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि होली में लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें. इसको ध्यान में रखते हुए हुए पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश दिया है. इसके अलावा हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने पेट्रोलिंग पार्टियां भी बनाई है. जो लगातार शहर के मुख्य मार्ग के अलावा गली और मोहल्लों में भी गश्त करेगी.

दंतेवाड़ाः 38 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पेट्रोलिंग पार्टियां करेंगी गस्त

उन्होंने बताया कि होली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों में अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है. शहर में पेट्रोलिंग पार्टियां अपने-अपने प्वाइंट पर तैयार कर शराबियों और अन्य शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी. मोहल्लों में भी किसी भी तरह के हुड़दंग ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा. लोगों को परेशान करने वालों पुलिस कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details