बेमेतरा: जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन है, वहीं दूसरी ओर लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जिन्हें पुलिस अब डंडे मारकर घर पर रहने की सलाह दे रही है. चौक चौराहों में मौजूद पुलिस आने-जाने वाले लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही है.
बेमेतरा: लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई - बेमेतरा में पुलिस की कार्रवाई
बेमेतरा में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन का आदेश न मानने और बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसके साथ ही लोगों को घर पर सुरक्षित रहने की सलाह दी है.
बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्त
शासन के निर्देशों के मद्देनजर नगर में मात्र आवश्यक सेवाओं की दुकानें खोली गई हैं. एसडीओपी राजीव शर्मा ने लोगों से घर से बाहर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की है.
Last Updated : Mar 25, 2020, 1:02 PM IST