बेमेतरा: ब्लॉक के ग्राम जेवरी में जल संसाधन विभाग द्वारा करुवा नाले पर स्टॉप डैम के निर्माण कराया गया है. जिससे दबाव क्षेत्र में आने के कारण गांव के किसानों के करीब 70 एकड़ धान के खेत में पानी भरने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं, किसानों ने कलेक्टर से परेशानी बताकर समस्या के निराकरण करने की मांग की है. किसानों ने बताया कि लगातार 2 साल से डेम का पानी खेतों में भर रहा है. जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. पिछले साल की क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिली है.
बेमेतरा ब्लॉक के जेवरी गांव में करूवा नाला में स्टॉप डेम बनाया गया है. जिसमें अत्यधिक जल भराव होने के कारण किसानों के करीब 70 एकड़ खेत डुबान क्षेत्र में है. वहीं खेतों में लगातार मिट्टी का कटाव भी हो रहा है. जिससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं. क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर किसानों ने संयुक्त कलेक्टर दुर्गेश वर्मा से मुलाकात कर परेशानी बताई है. किसानों का कहना है डेम का निर्माण गलत जगह में हुआ है. जिसके कारण किसानों के खेतों में पानी भर रहा है.