बेमेतरा :जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. 5 मई से सभी दुकानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान महाविद्यालय के ऑनलाइन परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने स्टेशनरी, फोटोकॉपी और कंप्यूटर शॉप खोलने का आदेश जारी किया है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.
बेमेतरा की समाज सेविका नीतू कोठारी ने शुरू किया होम आइसोलेशन सेंटर
दुकानदारों को नियमों का करना होगा पालन
बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. कलेक्टर ने स्टेशनरी, फोटोकॉपी और कंप्यूटर दुकान खोले जाने की अनुमति इस शर्त पर दी है कि वे कोविड के नियमों का पालन करेंगे. दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना आवश्यक होगा. दुकानों में कोरोना जागरूकता वाले फ्लैस भी लगाने होंगे.