बेमेतरा : नगर के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमें राज्यभर से 27 जिलों के 12 जोन के 1488 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
बेमेतरा : राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी खेलेंगे नेशनल कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि 'बेमेतरा में स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को एक प्रस्ताव बनाकर राज्य शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं.
स्वस्थ जीवन के लिए खेल जरूरी
उन्होंने कहा कि बस्तर से लेकर सरगुजा तक के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. मैदान में बहुत ही खुबसूरत दृश्य नजर आ रहा है. स्वस्थ मन और स्वस्थ जीवन के लिए खेल जरूरी है.
पढ़ें : बेमेतरा : SDOP की समझाइश ने किया कमाल, टूटने से बच गया परिवार
चयनित प्रतिभागी जाएंगे नेशनल खेलने
प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पहुंचे सहायक संचालक क्रीड़ा अनिल मिश्रा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुलाकात की और जानकारी दी कि यहां से चयनित प्रतिभागी नेशनल खेलने जाएंगे.