बेमेतरा: जिले के नवागढ़ में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे ने किया. 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 400 से ज्यादा पंथी दल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
नवागढ़ में राज्य स्तरीय पंथी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ - छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पंथी प्रतियोगिता
नवागढ़ में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता का समापन 30 दिसंबर को होगा, जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे.
पंथी प्रतियोगिता में 400 दल होंगे शामिल
नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले पंथी दल को एक लाख 51 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाले दल को 1 लाख 1 हजार वहीं तृतीय स्थान आने वाले दल को 75 हजार की राशि भेट की जाएगी जिनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है.
समापन समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बता दें कि इस प्रतियोगिता का समापन 30 दिसंबर को होगा, जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे साथ ही 6 अन्य कैबिनेट मंत्री धर्म गुरु, रुद्र गुरु, शिव डहरिया, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, अमरजीत सिंह भगत, अनिला भेड़िया समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.