बेमेतरा: बेमेतरा के पथर्रा patharra गांव में प्रदेश की पहली खुली open jail जेल का निर्माण किया जाएगा. जेल निर्माण के लिए राज्य शासन ने 22 करोड़ 28 लाख रुपए की राशी स्वीकृत की है. खुली जेल का उद्देश्य कैदियों को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़कर रोजगार मूलक अवसर प्रदान करना है. खुली जेल के लिए पथर्रा गांव में 30 एकड़ शासकीय भूमि का चयन कर लिया गया हैं.
कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना मुख्य उद्देश्य
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि जेल निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति का पत्र जेल विभाग से जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य में पहली खुली जेल बनाई जानी है.
दुर्ग: धारा 144 का उल्लंघन करने पर होगी जेल, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
जेल में वर्कशॉप भवन भी होंगे
विधायक ने बताया कि इस खुली जेल के निर्माण का श्रेय छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को जाता है. इस जेल में अपराधियों को सुधारने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए डेयरी शेड पोल्ट्री फार्म,गौर शेड गार्डनिंग वर्क हॉर्टिकल्चर और फ्लोरीकल्चर समेत अन्य कार्य रूचि के अनुसार कराए जाएंगे.खुली जेल में बैरक भवन प्रशासनिक भवन और वर्कशॉप भवन भी होंगे.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े कराए जाएंगे कार्य
जेल निर्माण के लिए बेमेतरा जिला के पथर्रा में 30 एकड़ भूमि का आवंटन किया जा चुका है. प्रदेश के विभिन्न जिलों से लाए गए कैदियों को जेल में रोजगार मूलक कार्य करवाए जाएंगे. केदियों को जेल में विशेषकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़कर किए जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.