छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक - राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामेश्वर साहू एक दिवसीय बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे. जिला पंचायत की संयुक्त सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. सरकार के संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग को दिए जा रहे लाभ के बारे में चर्चा की.

state-backward-classes-commission-chairman-thaneshwar-sahu-took-review-meeting-in-bemetara
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 29, 2021, 12:47 AM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. सरकार के संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को जरूरतमंद हितग्राहियों को शासन के लाभ देने के लिए निर्दशित किया. थानेश्वर साहू पत्रकारों से भी रू-ब-रू हुए.

पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

पढ़ें: थानेश्वर साहू ने ओबीसी समाज के उत्थान और चुनौतियां पर की चर्चा

शासन के योजना के क्रियान्वयन के बारे में ली जानकारी
थानेश्वर साहू ने बताया कि अब तक प्रदेश के 6 जिलों का दौरा कर समीक्षा बैठक ले चुके हैं. बेमेतरा 7 वां जिला है. इसमें जो तथ्य उभर कर सामने आ रहे हैं. उन्हें शासन स्तर पर अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना संचालित कर रहा है. सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 20 हजार और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर 50 हजार का प्रावधान है.

पढ़ें: बलौदाबाजार: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षा बैठक

बेमेतरा में एक विद्यार्थी को मिला लाभ

थानेश्वर साहू ने कहा कि बेमेतरा जिला से मात्र एक विद्यार्थी को इसका लाभ मिल पाया है. जो चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के अभाव में शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

जाति और आय प्रमाण पत्र के बारे में ली जानकारी
धनेश्वर साहू ने कहा कि 2021 में होने वाली भारत की जनगणना में ओबीसी के कालम विधि से होनी चाहिए. जिसमें ओबीसी की जनसंख्या कितनी है. यह आसानी से पता चल सके. उन्होंने जिले में बनने वाले ओबीसी वर्ग के जाति प्रमाण पत्र और अन्य योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली.

अनियमितता बरतने वालों पर की जाएगी कार्रवाई

थानेश्वर साहू ने कहा कि शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी मुख्यमंत्री की ग्रीन प्रोजेक्ट है. अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. बैठक के दौरान नवागढ़ विधायक प्रतिनिधि जावेद खान, बेमेतरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लुकेश वर्मा, अपर कलेक्टर संजय दीवान सहित जिले के अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details