बेमेतरा:प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति रोजाना भयावह होती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बेमेतरा में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 770 के पार जा चुकी है. जिनमें से करीब 500 लोगों को ठीक किया जा चुका है और बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज तमाम कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में लगातार सैनिटाइजेशन का काम जारी है. इसके साथ ही नालियों और सड़कों के किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.
नगर पालिका की टीम शहर के सभी वार्डों मे सफाई मित्रों के साथ मिलकर डोर-टू-डोर सोडियम हाइपोक्लोराइड और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रही है. सफाईकर्मी लगातार अपना दायित्व निभा रहे हैं. कोविड केयर सेंटर में जाकर भी कोरोना से संक्रमित मरीजों को भी सेवाएं दे रहे हैं.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई
जिला प्रशासन के जारी आदेश के मुताबिक, सावधानी बरतते हुए 8 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. प्रशासन के आदेश के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. लोग घरों से बाहर निकलकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. पुलिस ने मास्क नहीं लगाने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान भी वसूला है.