बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में 12 से 15 सितंबर के बीच राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस खेल प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. कलेक्टर ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को प्रतियोगिता की तैयारी की जिम्मेदारी दी है.
बेमेतरा: 12 सितंबर से होगा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, 1600 खिलाड़ी लेंगे भाग
बेमेतरा जिले में 12 से 15 सितंबर तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में 160 खिलाड़ी भाग लेंग. इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है.
जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने कहा, जिले के लिए यह गौरव की बात है कि यहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. राज्य स्तरीय स्पर्धा में करीब 1600 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनके रहने की व्यवस्था कर ली गयी है. समारोह बेसिक स्कूल मैदान में 12 सितंबर सुबह 9 बजे से शुरू होगा और 15 सितंबर दोपहर 12 बजे इसका समापन होगा.
डीईओ ने बताया कि कोबिया मैदान में वालीबॉल, सॉफ्टबॉल और थ्रोबॉल के मुकाबले होंगे. वहीं तीरंदाजी खेल के लिए कृषि उपज मंडी मैदान का चयन किया गया है.