छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्पंदन अभियान: SP ने पुलिस जवानों की ली बैठक, समस्याओं पर की बातचीत - बेमेतरा न्यूज

पुलिस जवनों को तनाव रहित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने स्पंदन अभियान की शुरुआत की गई है.

spandan campaign started in bemetara
स्पंदन अभियान

By

Published : Dec 19, 2020, 10:19 PM IST

बेमेतरा:पुलिस विभाग ने जिले में स्पंदन अभियान की शुरुआत की है. अभियान के तहत पुलिस अधिकारी जवानों से रूबरू होकर तनाव रहित जीवन शैली के विषय में बातचीत करेंगे. उनकी समस्याओं को जानकर उसका उचित निराकरण करने करने का प्रयास किया जाएगा.

स्पंदन अभियान की शुरुआत

कानून व्यवस्था के कुशल संचालन के लिए कार्यरत और समाज में शांति के रक्षक कहे जाने वाले पुलिसकर्मी कहीं ना कहीं वर्तमान समय में व्यस्त हैं. ड्यूटी और अन्य वजहों से ये तनाव का शिकार हो रहे हैं. पुलिस महानिदेशक डीजीपी डीएम अवस्थी के द्वारा जवानों को तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से इस स्पंदन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.

पढ़ें-बेमेतरा: अंधियारखोर में जनजागरुकता शिविर का समापन, छात्राओं को सिखाए सेल्फ डिफेंस के गुर

शनिवार को बेमेतरा रक्षित केंद्र में स्पंदन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान पुलिस जवानों की समस्याओं को जानने और उन्हें कर्तव्य के साथ-साथ परिवारिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार एसपी और एसडीओपी ने पुलिस जवानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए हरसंभव मदद का भरोसा जताया है.

खेल और योगा को दिनचर्या में शामिल करें जवान: दिव्यांग पटेल

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल जवानों के स्वास्थ्य को लेकर बातचीत की और कोविड काल में ड्यूटी कर रहे जवानों को स्वयं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने कहा. जवानों को तनाव से दूर रखने के लिए खेल, मनोरंजन, योगा को ड्यूटी से समय निकालकर अपनी दिनचर्या में शामिल करने की भी बात एसपी ने कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details