छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: एसपी ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण,जवानों को दिए दिशा निर्देश - कोरोना वायरस लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बचाव के मद्देनजर बेमेतरा एसपी दिव्यांग पटेल ने जिले के बॉर्डरों में बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. एसपी ने पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Sp Divyang Patel
एसपी दिव्यांग पटेल

By

Published : May 19, 2020, 1:26 PM IST

बेमेतरा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन किया गया है. इसकी वजह से बेमेतरा में धारा 144 लागू है. इसी कड़ी में एसपी दिव्यांग पटेल ने जिले के बॉर्डर पर बनाये गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया है. एसपी दिव्यांग पटेल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को बाहरी वाहन पर निगरानी का निर्देश दिया है.

एसपी दिव्यांग पटेल ने किया निरीक्षण

अन्य जिलों से आने वाले प्रवासी मजदूर और अन्य लोगों की जांच के लिए जिले में टोटल 14 चेक पोस्ट बनाये गए हैं. जहां अलग-अलग चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. इसके साथ लगातार गांवों और शहरों में पेट्रोलिंग भी की जा रही है. जिससे संक्रमण के मद्देनजर लोगों को सतर्क रखा जा सके.

वाहनों की जांच

पढ़ें -बेमेतरा में भी 3 महीने तक रहेगी धारा 144 लागू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

लोगों से की जा रही है पूछताछ

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि उन्होंने पहले बिलासपुर जिले से सटे नारायणपुर चेक पोस्ट, फिर दुर्ग जिले से सटे देवकर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. जिसके बाद शहर के नवागढ चौक चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. एसपी पटेल ने बाहरी नंबर के वाहनों पर सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं. एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि चेक पोस्ट में पुलिस टीम लगातार बाहर से आने-जाने वालों से जांच कर पूछताछ कर रही है और लोगों को मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें -बेमेतरा: दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में पहुंच रहे मजदूर, किया जा रहा क्वॉरेंटाइन

जिले में नहीं मिले अभी तक कोई मामले

बता दें बेमेतरा जिला अभी कोरोना वायरस से सुरक्षित है. जिले में अबतक कोई भी मामला नहीं मिला है, लेकिन दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों से संक्रामण का खतरा हो सकता है. इसी के मद्देनजर जिले में सुरक्षा बढ़ाकर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details