छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bematra Crime News बेमतरा में शराबी पिता से तंग बेटों ने की पिता की हत्या - Bematra latest news

Sons killed alcoholic father बेमेतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमोरा घाट में लावारिस हालत में मिले शव का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में दो मृतक के बेटे हैं. एक आरोपी भांजा है. तीनों आरोपियों ने मिलकर हत्या की और शव को शिवनाथ नदी में फेंक दिया था. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है. Bematra Crime News

Sons killed alcoholic father
बेमेतरा में हत्या का खुलासा

By

Published : Dec 15, 2022, 7:51 AM IST

बेमेतरा:पिता के शराब पीने और घर में अक्सर विवाद करने की आदत से परेशान दो बेटों ने ही अपने पिता की गला घोंट कर हत्या की थी. मामले में तीसरा आरोपी बुआ का लड़का है. तीनों ने मिलकर हत्या के बाद शव को शिवनाथ नदी में फेंक दिया था. मामला 7 दिसंबर का है. बुधवार को आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बेमेतरा एसपी आई. कल्याण ऐलिसेला ने बताया "बॉडी को देखकर ऐसा लग रहा था कि 5-7 दिन पुराना है. गुमशुदगी की रिपोर्ट भी परिजनों ने नहीं की थी. मृतक के हाथ में गोदना के निशान से गांव तक पहुंचे और पूरे मामले का खुलासा हुआ. मृतक शराब पीने का आदी था. शराब पीने के बाद विवाद में बेटों ने पिता की हत्या की. "

शराबी पिता से तंग आकर बेटों ने की पिता की हत्या:आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है. पुलिस को उन्होंने बताया " पिता आदो राम वर्मा शराब पीने का आदी था. शराब पीने के बाद घर में विवाद करता था जिससे घर का माहौल खराब होता था. 7 दिसंबर की रात भी घर में विवाद हुआ. इसी दौरान धक्का मुक्की हुई. जिसके बाद गुस्से में आकर पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. "

कवर्धा इंदौरी हत्याकांड का खुलासा, शादी शुदा प्रेमी निकला हत्यारा

नदी में मिली थी लाश:घटना बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. मंगलवार को कुछ लोगों ने शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में शव देखा. जिसकी जानकारी सिटी कोतवाली में दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया घटनास्थल का मुआयना किया. जिससे उन्हें पता चला कि शव कुछ दिन पुराना है. शरीर में गोदना के निशान मिले. जिसके आधार पर बेमेतरा थाना पुलिस ने मृतक की पहचान भिनपुरी निवासी आदो राम वर्मा के रूप में की. पूछताछ के बाद पुलिस भीम पुरी गांव पहुंची. परिजनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी बेटों ने अपना जुर्म कबूल लिया. जिसके बाद सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details