बेमेतराः जिले में लॉकडाउन में कोई भी भूखा ना सोए, इसकी चिंता अब कई सामजिक संगठनों को सताने लगी है. जिसको देखते हुए विभिन्न वर्ग के सामाजसेवी दिन-रात भोजन और अन्य जरूरत की सामग्री बांटने में जुटे हुए हैं. जरूरतमंद गरीब परिवार को अनाज सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी सामानों को बांट रहे हैं. बेमेतरा में भाजपा कार्यकर्ता नगरन क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन वितरण कर रहे हैं. वहीं भीम रेजीमेंट सेना के पदाधिकारी कोविड अस्पताल में वेपोराइजर मशीन भेंट किए हैं. जिससे कोविड मरीजों को भांप लेने में सहायता मिलेगी.
भाजपा नेताओं ने राशन और सब्जी का किया वितरण
जिला मुख्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के बीच गरीबों की भोजन की चिंता करते हुए, शहर के झुग्गी-झोपड़ी, बस्तियों में राशन, फल और सब्जी का वितरण किया है. कार्यकर्ताओं ने देवार, पारा, सिंघौरी, कोबिया, विद्या नगर, सुंदर नगर सहित अन्य झुग्गी बस्तियों में सामान वितरण कर रहे हैं. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा और विकास तंबोली ने बताया कि लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए, गरीब असहाय लोगों की सहायता की जा रही है. वहीं बंटी महेश्वरी नीलू राजपूत ने कहा कि वे इस दौरान हर संभव लोगों के मदद में जुटे हुए हैं. वे भविष्य में भी जरूरतमंदों की सहायता करते रहेंगे.
कोंडागांव में दो दिन से ट्रक ड्राइवरों ने नहीं खाया था खाना, पुलिसवालों ने की मदद