छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में लॉकडाउन के बीच गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे समाजसेवी

बेमेतरा में लॉकडाउन के बीच अब गरीब, असहाय लोगों की समस्या बहुत बढ़ गई है. गरीबों की परेशानियों को देखते हुए सामाजिक संगठन मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में भीम रेजिमेंट सेना के पदाधिकारियों जिला कोविड अस्पताल पहुंचकर 10 वेपोराइजर मशीन का दान की. इधर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गरीबों को राशन और सब्जी पहुंचाया है.

Social workers helping the needy amid lockdown in Bemetara
लॉकडाउन के बीच गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे समाजसेवी

By

Published : May 5, 2021, 9:04 PM IST

बेमेतराः जिले में लॉकडाउन में कोई भी भूखा ना सोए, इसकी चिंता अब कई सामजिक संगठनों को सताने लगी है. जिसको देखते हुए विभिन्न वर्ग के सामाजसेवी दिन-रात भोजन और अन्य जरूरत की सामग्री बांटने में जुटे हुए हैं. जरूरतमंद गरीब परिवार को अनाज सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी सामानों को बांट रहे हैं. बेमेतरा में भाजपा कार्यकर्ता नगरन क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन वितरण कर रहे हैं. वहीं भीम रेजीमेंट सेना के पदाधिकारी कोविड अस्पताल में वेपोराइजर मशीन भेंट किए हैं. जिससे कोविड मरीजों को भांप लेने में सहायता मिलेगी.

भाजपा नेताओं ने राशन और सब्जी का किया वितरण

जिला मुख्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के बीच गरीबों की भोजन की चिंता करते हुए, शहर के झुग्गी-झोपड़ी, बस्तियों में राशन, फल और सब्जी का वितरण किया है. कार्यकर्ताओं ने देवार, पारा, सिंघौरी, कोबिया, विद्या नगर, सुंदर नगर सहित अन्य झुग्गी बस्तियों में सामान वितरण कर रहे हैं. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा और विकास तंबोली ने बताया कि लॉकडाउन की परिस्थितियों को देखते हुए, गरीब असहाय लोगों की सहायता की जा रही है. वहीं बंटी महेश्वरी नीलू राजपूत ने कहा कि वे इस दौरान हर संभव लोगों के मदद में जुटे हुए हैं. वे भविष्य में भी जरूरतमंदों की सहायता करते रहेंगे.

कोंडागांव में दो दिन से ट्रक ड्राइवरों ने नहीं खाया था खाना, पुलिसवालों ने की मदद

भीम रेजिमेंट सेना के पदाधिकारियों की सरहानीय पहल

बेमेतरा के भीम रेजिमेंट सेना ने सरहानीय पहल करते हुए, जिला कोविड अस्पताल प्रबंधन को 10 नग वेपोराइजर मशीन को दान दिया है. जिससे कोविड मरीजों को भांप लेने में सहायता मिलेगी. भीम रेजिमेंट सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र टंडन सहित पदाधिकारियों ने कोविड अस्पताल पहुंच कर मरीजों की सहायता की है. वेपराइजर मशीन मिलने से कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में राहत मिलेगी. इस दौरान भीम रेजिमेंट सेना के पदाधिकारियों ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे कोविड महामारी के बीच लोगों की सहायता के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि लोग छोटी से मदद देकर किसी की जिंदगी बचा सकते हैं.

बेमेतरा जिले में बढ़ रहे संक्रमित मरीज

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेकाबू होते जा रही है. बेमेतरा में अब तक 16 हजार 706 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. 13 हजार 387 कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में 3 हजार 88 कोरोना संक्रमित मरीज अब भी मौजूद हैं. जिनका उपचार चल रहा है. वहीं 1 लाख 7 हजार 217 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. जिनमें से 68 लोग 18 से अधिक उम्र के शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details