बेमेतराःकोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गए लॉकडाउन की वजह से लगातार जिले में दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. जिनका शासन और समजासेवी संस्थाओं की ओर से लगातार सहयोग किया जा रहा है. समाजसेवियों ने मजदूरों के लिए भोजन कि व्यवस्था की है. वहीं जिले के गांवों में जाकर समाजसेवी निजी खर्च से क्वॉरेंटाइन सेंटर में सैनिटाइजर का छिड़काव भी कर रहे हैं.
समाजसेवियों द्वारा प्रवासी मजदूरों की मदद बता दें कि नगर की समाजसेवी और एक क्लब की सदस्य वर्षा गौतम ने मजदूरों के लिए थाना परिसर और अस्पताल के बाहर भोजन की व्यवस्था की है. वहीं समाजसेवी और नगर पालिका पार्षद नीतू कोठारी जिले के विभिन्न गांवों के क्वॉरेटाइन सेंटरों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रही है, जिससे वैश्विक महामारी से निजात पाया जा सके.
गांव-गांव जाकर कर रहे है सैनिटाइजर का छिड़काव
पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि सहयोगियों के मदद से उनके द्वारा जिले के गांवों में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जाकर निजी खर्च से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हमारे मजदूर भाई दूसरे राज्यों से आ रहे हैं. उन्हें हर सम्भव मदद किया जा रहा है और आगे भी किया जायेगा. युवा समाजसेवी शिवम तिवारी ने बताया कि मजदूर भाई जैसे-तैसे अपने घर आ रहे हैं हम इस महामारी की लड़ाई से जंग जीतने में उन्हें हरसंभव मदद करेंगे
पढ़ेंः-'अन्नदान अन्नदाता के नाम रथ' से क्वॉरेंटाइन मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था
पूरा देश कोरोना जैसे वैश्विक माहामारी से जूझ रहा है, सोशल डिस्टेंसिंग इस बचाव का मात्र एक साधन है, जिसके कारण देश भर में पिछले दो महिनों से लॉकडाउन का क्रम जारी है. दूसरी ओर लॉकडाउन की वजह से लोगों के सामने बेरोजगारी और राशन की समस्या खड़ी हो गई है. इस कारण दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य लौट रहे हैं. इन प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए शासन और समाजसेवियों द्वारा लगातार सहयोग किया जा रहा है.