बेमेतरा:देश में लगातार बढ़ते रेप जैसे जघन्य मामलों के विरोध में शहर के लायनेंस क्लब, अंकुर समाज सेवी संस्था, युवा समाजसेवी संस्था और युवा शक्ति बेमेतरा के संयुक्त तत्वाधान में कैंडल मार्च निकाला गया. दीपक और कैंडल जलाकर बेटियों को जल्द न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान मौन धारण कर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
समाजसेवियों ने निकाला कैंडल मार्च यूपी के हाथरथ में हुई हैवानियत पर समाजसेवी संगठनों ने कहा कि देश में हो रही लगातार रेप की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए सरकार सीधा फांसी का प्रावधान करें. दोषियों पर बिना विलंब के जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. अनाचार के सभी केस के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करने की बात भी कही गई. आंदोलनकारियों ने देश में बढ़ती रेप की घटनाओं में तुरंत कार्रवाई के लिए मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के साथ आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है.
आंदोलनकारियों ने कहा कि प्रशासन का रेप के सभी मामलों में दृष्टिकोण एक जैसा हो यह सुनिश्चित किया जाए. क्योंकि यह देखने को मिला है कि मीडिया में मामला तूल पकड़ने के बाद, उन मामलों में कार्रवाई के लिए सरकार SIT या जांच कमेटी का गठन कर देती है. लेकिन जिन मामलो पर मीडिया की नजर नहीं पड़ती, प्रशासन उन मामलों में गंभीरता से कार्रवाई नहीं करता है. इसलिए रेप के हर मामले में एक दृष्टिकोण रखना जरूरी है.
समाजसेवी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे पत्र में समाजसेवी राहुल टिकरिया ने कहा कि 'देश में बच्चियों और महिलाओं के साथ अनाचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में सरकार गंभीर नहीं दिखाई दे रही है. महिलाओं को न्याय दिलाने के बजाय राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर दोषारोपण करने के साथ प्रदर्शन के नाम पर देश का माहौल खराब कर रही है. निवेदन है कि रेप पीड़िता को समय सीमा में न्याय मिले. इसके लिए अनाचार के सभी केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने के साथ आरोपियों को फांसी की सजा सुनिश्चित करने की कृपा करें'.