बेमेतरा: समाज में भिक्षावृत्ति जैसी सामाजिक बुराई को दूर मिटाने के लिए नगर के समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी ने सराहनीय पहल की है. मंदिर के निकट बैठने वाले भिक्षुओं को वजन मशीन और फूल की टोकरी दान कर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है. साथ ही उन्हें काम करने के लिए जागरूक भी किया है. वहीं इस अभियान को प्रदेश स्तर पर लागू करने की बात भी कही है.
समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी ने नगर में मंदिरों के निकट भिक्षा मांगने वाले भिक्षुओं को वजन मशीन और फूल की टोकरी वितरित किया. ताकि भिक्षुओं में आत्मनिर्भरता आ सके. वह कुशलता से अपने जीवन का निर्वहन कर सकें. ताराचंद महेश्वरी ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि वजन मशीन से भिक्षु मंदिर के बाहर लोगों का वजन तौल सकेंगे. जिसके एवज में उन्हें रुपए दिए जाएंगे. वहीं भिक्षा मांगने की बजाए मंदिर के बाहर फूल की बिक्री हेतु टोकरी दिया गया है. जिससे भिक्षावृत्ति पर कुछ हद तक अंकुश लगाया जा सके. समाज मे भिक्षावृति को खत्म किया जा सकता है. उन्होंने बताया यह अभियान नगर तक ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश स्तर पर शुरू करने की तैयारी की जा रही है.