बेमेतरा: जिले में मानव तीर्थ आश्रम किरीतपुर और गांधी विद्या मंदिर के सहयोग से कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक औषधि ''सर्वज्वरहर चूर्ण'' तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि औषधि से कोरोना वायरस से बचा जा सकेगा. इसे समाजसेवी और शिक्षाविद् अवधेश पटेल निःशुल्क बांट रहे हैं.
अब तक 15 हजार पैकेट चूर्ण का किया निःशुल्क वितरण
अब तक शिक्षाविद् अवधेश पटेल ने 15 हजार पैकेट चूर्ण का वितरण किया है. करीब 1 लाख लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा. इसके प्रयोग से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी. जिससे महामारी से बचा जा सकेगा. पटेल ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, एसपी दिव्यांग पटेल और पुलिस जवानों, पत्रकारों और आम लोगों को चूर्ण बांटा है. बता दें कि गुजरात पुलिस ने 20 हजार चूर्ण पैकेट का ऑर्डर भी दिया है.
21 मई से छत्तीसगढ़ में 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना', किसानों को मिलेगा सीधा लाभ