छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Covid 19: समाजसेवी ने तैयार की औषधि, शरीर की बढ़ाएगी रोग प्रतिरोधक क्षमता - free distribution antidote

कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश-दुनिया में दवाई और वैक्सीन पर रिसर्च चल रही है. वहीं बेमेतरा में मानव तीर्थ आश्रम किरीतपुर और गांधी विद्या मंदिर के समाजसेवी और शिक्षाविद् अवधेश पटेल ने रोग प्रतिरोधक औषधि ''सर्वज्वरहर चूर्ण'' तैयार किया है, जिसे वे निःशुल्क बांटेंगे.

social worker prepared a medicine to protect against corona virus in bemerara
समाजसेवी ने तैयार की औषधि

By

Published : May 13, 2020, 9:59 PM IST

बेमेतरा: जिले में मानव तीर्थ आश्रम किरीतपुर और गांधी विद्या मंदिर के सहयोग से कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक औषधि ''सर्वज्वरहर चूर्ण'' तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि औषधि से कोरोना वायरस से बचा जा सकेगा. इसे समाजसेवी और शिक्षाविद् अवधेश पटेल निःशुल्क बांट रहे हैं.

समाजसेवी ने तैयार की औषधि

अब तक 15 हजार पैकेट चूर्ण का किया निःशुल्क वितरण

अब तक शिक्षाविद् अवधेश पटेल ने 15 हजार पैकेट चूर्ण का वितरण किया है. करीब 1 लाख लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा. इसके प्रयोग से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी. जिससे महामारी से बचा जा सकेगा. पटेल ने बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, एसपी दिव्यांग पटेल और पुलिस जवानों, पत्रकारों और आम लोगों को चूर्ण बांटा है. बता दें कि गुजरात पुलिस ने 20 हजार चूर्ण पैकेट का ऑर्डर भी दिया है.

आम जनता को बांटेंगे निःशुल्क

21 मई से छत्तीसगढ़ में 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना', किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

चूर्ण का कोई साइड इफेक्ड नहीं

वैद्य साधन भट्टाचार्य ने बताया कि इस औषधि को सौंठ, बड़ी पिपिल, काली मिर्च, लौंग, इलायची, बड़ी इलायची, छोटी जायफल, जावित्री, दालचीनी और सूखी हुई तुलसी की पत्तियों से तैयार किया गया है. इस चूर्ण को शहद, गुड़, शक्कर में मिलाकर पीने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.

विश्व को महामारी से बचाने में कारगर चूर्ण

पुलिस और जवान को दी औषधि
शिक्षाविद् और समाजसेवी अवधेश पटेल ने बताया कि यह सर्वज्वरहर चूर्ण 800 साल से चला आ रहा है. ऐसे में हम वैश्विक महामारी से लड़ रहे डॉक्टर्स, पुलिस, पत्रकार मेडिकल स्टाफ को देकर संक्रमण को रोक सकते हैं. उन्होंने बताया कि आम लोगों को निःशुल्क दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि कोरोना की वैक्सीन और दवाई पर पूरे विश्वभर में रिसर्च हो रही है, ताकि इस महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details